Rajasthan- लव मैरिज करने पर बेटी को अगवा कर दामाद को जमकर पीटा, अब पुलिस ने की ये कार्रवाई

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

राजस्थान के बालोतरा जिले में लव मैरिज करने से नाराज एक लड़की केपरिजनों ने उसकासरेराह अपहरण कर लिया. लड़की अपने पति के साथ मंदिर जा रही थी.इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके माता-पिता सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसको भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार, शादीशुदा महिला अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ ऑटोरिक्शा में मंदिर जा रही थी. उसी वक्त उसके माता-पिता के साथ कुछ लोग आए. उन्होंने ऑटोरिक्शा को जबरन रोका और महिला को बाहर खींच लिया. इसके बाद उसे जबरदस्ती अपने साथ दूसरे वाहन में लेकर वहां से चले गए.

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे बाद में वायरल कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और राजस्थान-गुजरात सीमा के पास सिरोही जिले में उस वाहन को रोक लिया गया, जिसमें महिला मौजूद थी. पुलिस ने उसे सकुशल रिहा कराकर ससुराल पहुंचाया.

एसपी कुंदन कनवाया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में महिला के पिता और माता समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं. लव मैरिज करने वाले कपल ने अपने लिए सिक्योरिटी की मांग की है. इसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.

दरअसल, बालोतरा जिले के रहने वाले कुलदीप ने पास ही के कस्बे की रहने वाली मंजू से 11 नवंबर को हनुमान मंदिर में शादी की थी. कुलदीप दूसरी जाति का है, इसलिए लड़की के परिवार वाले इस शादी से नाराज थे. शादी के बाद कपल ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसपी से भी मुलाकात भी की थी.

Advertisement

पीड़िता के पति कुलदीप का आरोप है कि सुरक्षा की मांग करने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि कपल को समय-समय पर सूचना देने की बात कही गई थी, लेकिन उनकी तरफ से ऐसा नहीं किया गया. बिना सूचना दिए वे लोग मंदिर के लिए निकल गए.

पिछले कुछ घंटे से सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कॉर्पियो से आए बदमाश एक टैक्सी को रुकवाते हैं. फिर टैक्सी में सवार युवती को जबरदस्ती नीचे उतारकर सड़क पर घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डालते हैं. इस दरम्यान लड़की चिल्लाती हुई नजर आती है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

LIVE: बीजेपी मुख्यालय पहुंचें PM मोदी, महाराष्ट्र की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। दोनों राज्यों में स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी गठबंधन प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। बीजेपी अकेले दम पर 133 सीट जीत सकती है। इसके अलावा यूपी उपच

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now